मुज़फ्फरनगर में बीती रात शहर के जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी ने एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम का नाम "सक्रिय सदस्यता सम्मेलन" रखा गया, जिसका नारा था "संगठन की शक्ति, राष्ट्र की प्रगति"। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सक्रिय सदस्यों को जोड़ना और संगठन को और मजबूत करना था।

इस आयोजन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। मुख्य वक्ता के तौर पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, डॉ. सुभाष शर्मा और सुधीर खटीक जैसे दिग्गजों ने शिरकत की। इन नेताओं ने नए सक्रिय सदस्यों से संवाद किया और उन्हें पार्टी के लक्ष्यों से जोड़ने की कोशिश की। यह सम्मेलन बीजेपी के चल रहे सदस्यता अभियान का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसके जरिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और संगठन की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सम्मेलन में बताया कि हाल ही में चले सदस्यता अभियान में जिन कार्यकर्ताओं ने कम से कम 50 नए सदस्य बनाए, उन्हें सक्रिय सदस्य के तौर पर चुना गया। ऐसे 573 कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। अग्रवाल ने कहा, "यह सम्मेलन खास तौर पर इन सक्रिय सदस्यों के लिए आयोजित किया गया, ताकि उन्हें पार्टी की नींव और उपलब्धियों से जोड़ा जा सके।"

कार्यक्रम में बीजेपी के गठन से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तार से चर्चा हुई। कपिलदेव अग्रवाल ने केंद्र में बीजेपी की 11 साल की सरकार और उत्तर प्रदेश में 8 साल की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे इन वर्षों में पार्टी ने विकास, सुरक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अहम कदम उठाए। नए सदस्यों को यह समझाने की कोशिश की गई कि संगठन की शक्ति ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है।