मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गैंग का कुख्यात सदस्य संतराम उर्फ पतराम उर्फ सुरेश उर्फ पंछी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी सुभाष अत्रि के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज संदीप और गढ़ी चौकी प्रभारी ललित कसाना की टीम चंद्र होटल के पास और विज्ञाना रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान मुरादाबाद के खुशालपुर निवासी संतराम के रूप में की है। जांच में पता चला कि वह बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और उस पर लूट, डकैती और चोरी जैसे करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। वर्ष 2022 में दर्ज लूट और गैंगस्टर के मामलों में वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना नाम और ठिकाना बदलता रहा।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। फिलहाल घायल बदमाश से पूछताछ जारी है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।