मेरठ: मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी से मेरठ के कालिंदी आई बारात पर गांव के दबंगों ने हमला कर दिया. बारातियों का आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे की दो सोने की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और उसके चाचा के हाथ से बैग लूट लिया जिसमें 2 लाख रुपए थे. हमले में 4 लोग घायल हुए हैं. दूल्हे संजीव ने आरोप लगाया कि दबंग ठाकुर बिरादारी के हैं. पूरा विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ. दबंगों ने बारात को रोक लिया और डीजे को बंद करने की धमकी दी. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है. पुलिस के मुताबिक चाट के ठेले पर विवाद हुआ था. दूल्हे के भाई को चोट लगी है उसका इलाज कराया जा रहा है.

वहीं संजीव का आरोप है कि मेरे भाई गोविंद को लाठियों से पीटा, उसका सिर फट गया. जिसको बचाने मेरी बहन अंजू पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बारात में शामिल महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जब बाराती भागने लगे तो हमलावरों ने कार से पीछा किया. किसी तरह जान बचाकर सरधना थाना पहुंचे.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे. घायल गोविंद को अस्पताल भिजवाया गया. बारात पर हमले के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. दूल्हे संजीव ने बताया है कि स्कॉर्पियो से 5 लोग आए थे. उन सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, भोपा मुजफ्फरनगर से मेरठ में सरधना के कालिंदी गांव में शनिवार को बारात आई थी. बारात के कुछ लोग गांव के बाहर टिक्की, चाट के ठेलों के पास चाट खाने रुके थे. वहां गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ शरारती किस्म के लोग भी आ गए. उन लोगों की बारात के युवकों से किसी बात पर कहासुनी हुई. इसके बाद बारातियों के साथ मारपीट हुई है. जिसमें दूल्हे का भाई को चोटें आई हैं. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अब वो ठीक है. थोड़ी देर के लिए शादी की रस्में रोकनी पड़ीं, लेकिन अब शादी संपन्न कराई जा रही है.