खतौली। गांव पलड़ी पहुंच कर प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मृतक सन्नी के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उधर, घटना के कई दिन बाद कैबिनेट मंत्री के गांव में पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया।
गांव पलड़ी निवासी सन्नी 31 दिसंबर को खतौली से युवक शीलू के साथ बाइक से गांव जा रहा था। गांव याहियापुर तथा पलड़ी के बीच कार व बाइक सवार लोगोंं ने उनकी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की मां सरिता की ओर से ग्राम प्रधान, उसके बेटे समेत सात नामजद लोगों तथा चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या तथा एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पीडितों को सरकारी सहायता दिलाए जाने का भी भरोसा दिया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी, सीओ राम आशीष यादव आदि मौजूद रहे।
गांव पलड़ी पहुंचे मंत्री अनिल कुमार का अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने विरोध किया। जिस पर मंत्री ने कहा कि घटना की जानकारी उनको मिल गई थी। वह उस समय लखनऊ में थे। वह लखनऊ से आने के बाद तुरंत गांव पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समाज के युवक की हत्या छह दिन पहले हो गई थी। जिस पर मंत्री को उसी दिन तथा अगले दिन गांव में आकर समाज के लोगों से मिलना चाहिए था।