मुजफ्फरनगर। नगर पालिका नव विस्तारित क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर ध्यान दे रही है। नियाजुपुरा वार्ड आठ में कई सड़कें जर्जर अवस्था में है, जिनके निर्माण का खाका खींचा जा रहा है। पालिका निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण पर 26 लाख रुपये का बजट तैयार किया है।

नगर पालिका निर्माण विभाग सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड आठ के नियाजुपुरा स्थित शाहबुद्दीनपुर रोड पर असलम के प्लाट से अफजाल के मकान तक और अमीर के मकान से तौफीक के मकान तक आरसीसी नाली और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियाजुपुरा में आशु के मकान से आबिद अली के स्कूल तक एवं सोनू के मकान तक सीसी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सड़कों के साथ दोनों ओर नालियां भी बनेंगी। पालिका ने सड़कों के निर्माण पर करीब 26 लाख रुपये का बजट तैयार किया है।