मुजफ्फरनगर। शनिवार को चेयरपर्सन ने नगर पालिका पहुंच कर होली और रमजान के त्योहार की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक के दौरान कुछ सभासद चेयरपर्सन के सामने आपस में भिड़ गए। सभासदों के बीच जमकर झड़प हुई। बाद में चेयरपर्सन ने दोनों पक्षों को शांत कराया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को नगर पालिका में पहुंची। उन्होंने अपने कार्यालय में होली और रमजान के त्योहार की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार को विशेष सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्थित डलावघरों से समय पर कूडा उठना चाहिए। शहर के मुख्य मार्गो की सफाई अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति दुरूस्त रखने के निर्देश दिए है। वहीं मार्ग प्रकाश विभाग के अधिकारियों को खराब लाइटें शीघ्र सहीं कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक के बीच कुछ सभासद एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए चेयरपर्सन के सामने ही आपस में भिड गए। सभासदों के बीच जमकर झडप हुई। सभासदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर फोन न उठाने का भी आरोप लगाया है।