मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक, समाजसेवी, प्रमुख उद्यमी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठ बाबरी परिवार से सम्बद्ध रहे सोमांश प्रकाश की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने दि एस.डी.पब्लिक स्कूल, जानसठ रोड के विशाल प्रांगण में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सामाजिक व शिक्षक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सोमांश जी की सरलता-सादगी व उच्च सेवाभावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में मंत्रीगण, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायकगण, धार्मिक व किसान तथा श्रमिक संगठनों के हजारों विशिष्टजन,एवं बाबरी परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न व्यक्तियों, समितियों, संगठनों तथा राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेताओं के शोक सन्देश भी प्राप्त हुए।
स्व. सोमांश प्रकाश के पुत्र चि. निरंजन स्वरूप को विधिविधान से रामधुन एवं श्लोकों के मध्य पगड़ी पहनाई गई। उनके पौत्र चि.कन्दर्प स्वरूप ने अपने पितामह एवं बाबरी परिवार के बुजुर्गों की परम्पराओं पर चलने और सभी के आशीर्वाद की कामना की।