जानसठ (मुजफ्फरनगर)। ग्रामीण डेयरी संचालक को साइबर अपराधी ने ऑनलाइन भैंस खरीदने का झांसा देकर ठग लिया। साइबर अपराधी ने ग्रामीण से 1 लाख 24 हजार 599 रुपये रुपये ठग लिए।

क्षेत्र के गांव काटका निवासी मेहरबान ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को शिकायत पत्र देकर बताया कि 17 सितंबर 2025 को उसने फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी फार्म नाम से बने एक पेज पर एक भैंस बेचने का विज्ञापन देखा। उसमें मोबाइल नंबर दिया हुआ था, जिस पर संपर्क किया तो जिला चितौड़गढ़ (राजस्थान) खारदी बावड़ी, खारदी बोरी निवासी लक्ष्मी धाकड़ नाम के व्यक्ति से फोन पर बात हुई।

उसने भैंस की कीमत 95 हजार रुपये बताई, बातचीत में 90 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। विश्वास दिलाने के लिए अपना आधार कार्ड, लक्ष्मी डेयरी के नाम से एक बिल की कॉपी व्हाट्सएप पर भेजी। उस व्यक्ति के कहने पर ट्रांसपोर्ट खर्च के नाम पर पहले 6 हजार रुपये मेहरबान ने अपने खाते से 17 सितंबर को गूगल पे/फोन पे के माध्यम से जस्मीन कौर नामक स्कैनर पर भेजे, जिसकी ट्रांजेक्शन आईडी भी है।

इसके बाद आरोपी ने झूठ बोलकर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर 16 हजार 500 रुपये और मंगवाए, जो मेहरबान ने 18 सितंबर को रजनीश सिंह नामक स्कैनर पर भेजे। फिर लगातार कई झूठे बहानों से आरोपी ने अलग-अलग नामों के स्कैनरों पर रुपये ट्रांजेक्शन करवाए। इरफान से आरोपी ने कुल 1 लाख, 24 हजार, 599 रुपये ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।