मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर आयोजित महाआरती में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और उद्योगपति भीमसेन कंसल सहित कई बीजेपी नेता भी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि की महाआरती का मुजफ्फरनगर में विशेष महत्व है। इस परंपरा को कई दशकों से न केवल श्रद्धालु, बल्कि स्थानीय प्रशासन भी बढ़ावा निभाता चला आ रहा है। डीएम उमेश कुमार मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की, जो श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना।

इस साल की महाआरती में शिव चौक को इस तरह सजाया गया कि पूरा क्षेत्र दुल्हन की तरह सजा दिखाई दे रहा है। रंग-बिरंगी और दूधिया लाइट्स से शिव चौक जगमगाया हुआ है। शिव मूर्ति को फूल-मालाओं से सजाया गया और आसपास का इलाका आकर्षक तरीके से सजा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को एक अद्भुत माहौल का अनुभव हुआ।

भारी सुरक्षा व्यवस्था

जलाभिषेक के बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं के जोश और उमंग से वातावरण गूंज रहा था। इस आयोजन में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए और शिव चौक क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

महाशिवरात्रि के इस धार्मिक आयोजन में डीएम और एसएसपी की उपस्थिति ने इस परंपरा को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने से क्षेत्र के लोगों में एकता और धार्मिक भावनाओं का संचार होता है।