मुजफ्फरनगर। भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मौलानाओं का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। सारी भूमि सनातन धर्म की है। हिंदू राजा-महाराजाओं की आपसी फूट के कारण इन्होंने राज किया था। वक्फ की एक इंच जमीन नहीं है। वक्फ की जमीन पर कुंभ कराए जाने के बयान पर मंगलवार को पत्रकारों के सामने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि हिंदू गुस्से में हैं। ओवैसी को तो बस बोलना है। मुस्लिमों की वोट लेने के लिए बात करते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हिंदू हैं, लेकिन वोट के लिए मुस्लिमों की बात करते हैं। 2027 में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।