मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद और अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अरविंद धनगर के पिता राम प्रसाद धनगर का गुरुवार शाम निधन हो गया।
अरविंद धनगर ने बताया कि उनके पिता 82 वर्षीय राम प्रसाद धनगर का शाम के समय आकस्मिक निधन हो गया। शुक्रवार सवेरे उनके आवास आनंदपुरी से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। काली नदी स्थित श्मशान घाट पर दिवंगत रामप्रसाद धनगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
'देहात' ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा समस्त धनगर परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें !