मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गांव बागोवाली के पास हाइवे पर चेकिंग के दौरान रथेडी निवासी अनुज नामक युवक को संदिग्ध हालात में रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 578 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे विधिक प्रक्रिया के तहत चालान कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।