मुजफ्फरनगर में फाल्गुनी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर की बेटी दिव्या ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। दिव्या ने शिवचौक के पास तुलसी पार्क में रंगोली की मदद से भगवान आशुतोष भोलेनाथ और मां पार्वती स्वरूप की सुंदर कलाकृति उकेर कर शिव को समर्पित की।
इस शानदार कलाकृति को रंगोली से बनाने में दिव्या को लगभग 12 घंटे का समय लगा। मीडिया से बातचीत में दिव्या ने बताया कि रंगोली से कलाकृति बनाना उनका बचपन का शौक है। उनकी मां एक ग्रहणी हैं और उन्हें भी चित्रकला का शौक था।
उन्हीं की प्रेरणा से दिव्या ने इस कला को आगे बढ़ाया है। दिव्या ने बताया, "आज शिवरात्रि का दिन है। मेरे मन में कुछ ऐसा था कि मैं एक ऐसी कलाकृति बनाऊं जिससे मुझे पहचान मिल सके। इसलिए मैंने भगवान शंकर और माता पार्वती की रंगोली से कलाकृति बनाई है।"
दिव्या ने आगे बताया कि इससे पहले उन्होंने वृंदावन जाकर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है। दिव्या मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं और बैंक में काम करने के साथ-साथ शानदार रंगोली बनाना उनका शौक है। शिवरात्रि के मौके पर शहरवासियों को दिव्या की इस अद्भुत कलाकृति ने मोहित कर दिया और हर कोई उनके इस हुनर की प्रशंसा कर रहा है।