मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा और बृजकिशोर की पत्रावली में एक आरोपी अदालत में पेश हुआ। सिविल जज सीनियर डिवीजन के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार ने सुनवाई की। दोनों पत्रावलियों में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।
हेड कांस्टेबल ने दर्ज कराए बयान
वर्ष 2004 में खालापार के फक्करशाह चौक पर बिना अनुमति सभा करने के मामले में पूर्व मंत्री सईदुज्जमां, पूर्व सांसद कादिर राना सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। बृहस्पतिवार को हेड कांस्टेबल दीप पाल कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराए।