सीजीएसटी मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस की तरफ से केस डायरी दाखिल न करने के कारण कोर्ट में सुनवाई स्थगित करते हुए तीन जनवरी की तिथि नियत की है।
गत पांच दिसंबर को पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान जीएसटी टीम पर हमला कर गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। वहीं सीजीएसटी टीम की महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता भी की गई थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा व पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस मामले में चारों को जमानत मिल चुकी है। वहीं थाना सिविल लाइन में सीजीएसटी चोरी के दर्ज मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को 120 बी का आरोपी बनाया था। गुरुवार को एडीजे प्रथम गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में शाहनवाज राणा को पेश किया गया, लेकिन पुलिस की तरफ से केस डायरी दाखिल न होने के कारण सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए तीन जनवरी की तिथि नियत की है। वहीं पूर्व सांसद कादिर राणा की अग्रिम जमानत कोर्ट से खारिज की गई है। उनके अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि जमानत के लिए जल्द ही हाईकोर्ट में अपील दायर की जाएगी।