यूपी के मुजफ्फनगर स्थित गांव रसूलपुर कैलोरा में हिमांशी की हत्या के आरोपी मामा भारतवीर और ममेरे भाई मुकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मामा का परिवार शादी के खिलाफ था। विनीत की यह दूसरी शादी थी, पहली पत्नी से उसका तलाक हो गया था। वसुंधरा के लिए जाने से पहले हिमांशी ने गहने और रुपये मांगे। झगड़ा बढ़ने पर आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामा का परिवार हिमांशी की तलाकशुदा विनीत के साथ शादी करने के खिलाफ था। कोर्ट मैरिज के बाद अरेंज मैरिज की सहमति बन गई, लेकिन झगड़ा चलता रहा। मामा और ममेरे भाई रोकने का प्रयास कर रहे थे। बृहस्पतिवार की रात  मुकुल ने हिमांशी को कमरे में बंद कर पहले समझाया और डराया था।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

शुक्रवार को हिमांशी घर से वसुंधरा के लिए निकलने लगी तो उसे फिर रोका गया। जाते हुए उसने अपने गहने और रुपये मांगे, जिस पर विवाद और अधिक बढ़ गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि  मुकुल ने उसे गोली मार दी। पहली गोली कमर में मारी और दूसरी पेट में लगी। एसपी सिटी ने बताया कि अभी अन्य बिदुओं पर भी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

यह दर्ज कराया गया था मुकदमा
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मेरठ के विनीत ने मुकदमा दर्ज कराया था कि  रुपये नहीं देने पर भारतवीर और उसके बेटे अंकुश व मुकुल ने हिमांशी की हत्या की है। हिमांशी अपने रुपये ओर गहने वापस मांग रही थी।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

मामा के पास भी रखे थे रुपये
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी भारतवीर व मुकुल ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि जमीन बेचने के बाद नंबर एक का रुपये हिमांशी और उसकी मां कविता के खातों में पहुंच गए थे। इसके बाद भी काफी रुपये मामा के परिजनों के पास भी रखे थे।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

यह था मामला
मेरठ के बहसूमा थाने के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी के पिता अनिल चौधरी की मौत हो गई थी। 18 महीने पहले ताऊ के परिवार से झगड़े के बाद वह मां कविता के साथ खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर आकर रहने लगी। ताऊ के परिवार से मुकदमेंबाजी चल रही है। इसके बाद करीब 22 बीघा जमीन बेचकर खतौली में रहने के लिए मकान बनाया। शुक्रवार सुबह उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मेरठ के बहसूमा थाने के गांव सदरपुर निवासी विनीत ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

तलाक के बाद दोबारा शुरू हुई प्रेम कहानी
विनीत और हिमांशी की मुलाकात मवाना के एक कॉलेज में आठ साल पहले हुई थी। दोनों के बीच बातचीत चलती रही। साल 2022 में विनीत की दूसरी लड़की से शादी हुई, लेकिन छह माह बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद दोबारा उसकी हिमांशी से बातचीत शुरू हो गई। विनीत ने हिमांशी से कोर्ट मैरिज कर थी। घर पर जानकारी मिलते ही हंगामा शुरू हो गया था। 

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

हिमांशी के खाते में 25 और मां के खाते में 45 लाख
एसपी सिटी ने बताया कि घटना से पहली रात में मुकुल ने कमरे में बंद कर हिमांशी को समझाते हुए काफी डराया व धमकाया था। लेकिन हिमांशी शादी की जिद करती रही। इस बारे में पुलिस से भी शिकायत नहीं की थी। हिमांशी के खाते में 25 और उसकी मां के खाते में 45 लाख रुपये हैं।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

वारदात के वक्त सो रही थी मां, बेटी के अंतिम संस्कार में नहीं गई
शुक्रवार सुबह जिस समय वारदात हुई कविता घर के दूसरे कमरे में सो रही थी। हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस हिमांशी की मां कविता समेत तीन महिलाओं को पूछताछ करने के लिए थाने लाई।  मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों महिलाएं थाने से गांव रसूलपुर कैलोरा वापस भेज दी गई। हिमांशी का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह शहर के भोपा रोड स्थित श्मशानघाट में ताऊ मनोज के परिवार ने किया। हिमांशी की मां अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची, वह अभी भी मायके में रह रही है।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

रीढ़ की हड्डी में फंसी मिली गोली, रात में कराना पड़ा एक्सरे
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हिमांशी के शव को मेरठ के बहसूमा थाने के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी उसके ताऊ मनोज कुमार को सौंप दिया। ताऊ मनोज ने बताया कि रात में शव का पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को पेट में लगी एक गोली मिल गई थी। दूसरी गोली नहीं मिली थी। जिस पर शव को जिला अस्पताल ले जाकर रात में ही शव का एक्सरे कराया गया। तब दूसरी गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी मिली थी।

uncle along with his son killed his niece In Muzaffarnagar

विनीत बोला, आरोपियों की सहमति पर हो रही थी शादी
हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाले विनीत ने खतौली थाने पहुंच कर पुलिस से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उसका कहना था कि पुलिस ने उसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विनीत का कहना है कि आरोपियों की सहमति पर ही शादी हो रही थी। आरोपी उसके घर भी गए थे। उधर, रसूरपुर कैलौरा में पुलिस ने गश्त की। आरोपियों के घर के आसपास सन्नाटा पसरा रहा।