शाहपुर (मुजफ्फरनगर) के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित 3 अप्रैल, 2024 की विशाल चुनावी सभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह के पौत्र जयंत सिंह ने अपने भाषण में सिद्ध किया कि वे परिपक्व व दूरदृष्टि वाले नेता हैं, तथापि उनके द्वारा भाजपा के साथ सहयोग करने से कुछ स्वयंभू नेता और बिरादरी की दलाली करने वाले चंद मुट्ठी भर लोग बेहद बौखलाए हुए हैं।

गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में श्री जयंत ने किसानों के ह्रदय सम्राट चौधरी चरणसिंह के व्यक्तित्व एवं किसान हितैषी नीति को याद दिलाते हुए भाजपा-रालोद गठबंधन की पवित्रता को बनाये रखते हुए लोकदल के कार्यकर्ताओं से बड़ा दिल दिखाने और मुजफ्फरनगर सीट से डॉ. संजीव बालियान को भारी मतों से जिताने की भावपूर्ण अपील की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों की समस्याओं का समाधान होना आरम्भ हो जायेगा। निश्चित रूप से चौधरी जयंत का सन्देश एक मंझे और सुलझे हुए नेता के उज्ज्वल भविष्य की और संकेत करता है। भले ही गृहमंत्री सभा में जमकर बोले लेकिन महफ़िल तो जयंत ने ही लूटी।

गोविन्द वर्मा
संपादक 'देहात'