खतौली में एक डांस टीचर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कक्षा छह की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया। एक राहगीर ने छात्रा को छुड़ा लिया। आरोपी शिक्षक बाइक पर फरार हो गया। उसके साथी को पकड़ लिया गया। छात्रा की मां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
 

नगर के मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय किशोरी एक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है। परिजनों ने छात्रा को एक डांस टीचर के पास नृत्य सीखने के लिए भेजना शुरू किया था। वह एक माह से नृत्य सीखने नहीं जा रही थी। मंगलवार को विद्यालय गई थी। छुट्टी होने पर साइकिल से अपने घर जा रही थी। विद्यालय से कुछ दूरी पर डांस टीचर अपने दो साथियों के साथ खड़ा था। उसने घर छोड़ने की बात कहकर अपने एक साथी के साथ छात्रा को बाइक पर बीच में बैठा लिया। उसका एक साथी छात्रा की साइकिल लेकर चला गया। 

छात्रा ने अपनी साइकिल पर ही घर जाने की बात कही लेकिन आरोपी डांस टीचर व उसका साथी छात्रा को नावला मार्ग पर ले जाने लगे। इसी दौरान विद्यालय की ड्रेस में बाइक पर बैठी छात्रा को देखकर एक राहगीर को शक हुआ तो उसने बाइक को रोक लिया और पूछताछ शुरू की।

इससे आरोपी डांस टीचर व उसका साथी घबरा गया। छात्रा को बाइक से नीचे उतार कर डांस टीचर भाग गया। जबकि राहगीर ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया। राहगीर और आरोपी युवक में मारपीट हो गई। अपने आप को घिरता देखकर आरोपी फरार हो गया।
 

छात्रा से पूछताछ करने के बाद राहगीर उसे लेकर विद्यालय पहुंचा। विद्यालय स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को बुला लिया। तब छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा को लेकर उसकी मां थाने पहुंची। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।