खतौली। ब्लॉक संसाधन केंद्र भैंसी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर डिजिटलाइजेशन के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बालेंद्र कुमार के साथ मिलकर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में शिक्षक समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसमें बेसिक शिक्षक परिवार के सदस्यों ने प्रतिभाग कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पूनम रानी, वारिजा चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष महिला शिक्षक संगठन, कुलदीप जैन, कुलदीप मलिक, कपिल पंवार, शैलेंद्र कुमार, विकास चौहान, कैलाश चंद्र शर्मा, चंद्रकांत, गोपाल शर्मा, दिलशाद, अजय गुप्ता, विवेक, मीनाक्षीशा मिल रहे।