खतौली बाईपास के रायपुर नंगली खलासी पुल के पास आराम कर रहे कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दिल्ली के महिपालपुर निवासी अमित (20) की मौत हो गई। जबकि उसके साथी सन्नी और दीपांशु घायल हैं। घायलों को पुलिस ने खतौली अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से गंभीर घायल सन्नी को मेरठ रेफर किया गया है।

दिल्ली के महिपालपुर निवासी अमित पुत्र अशोक अपने साथी गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के गांव बांजरपुर निवासी सन्नी पुत्र रणवीर और दीपांशु पुत्र जितेंद्र के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव लौट रहे थे। मंगलवार शाम के समय तीनों कांवड़िये रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली में खलासी पुल पर पहुंचे। यहां पर कांवड़ झुलाकर सड़क पर ही आराम करने के लिए लेट गए। इसी दौरान दीपांशु के घर से मोबाइल पर कॉल आ गई, जिसे सुनने के लिए दीपांशु सड़क से एक ओर हटकर अपने परिजनों से बात करने लगा।

इसी बीच अज्ञात वाहन ने सड़क पर आराम कर रहे दोनों कावड़ियों को कुचल दिया, जिसमें दोनों कावड़िये अमित और सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दीपांशु को मामूली चोट आईं। खतौली सीओ राम आशीष यादव खतौली व रतनपुरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से खतौली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सन्नी को मेरठ रेफर किया गया है। दीपांशु को भी प्राथमिक उपचार दिया गया।