मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली के भोपा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

नई मंडी कोतवाली के गांव मखियाली निवासी अंकित व मोनू सिल्वर टोन पेपर मिल में काम करते थे। दोपहर दोनों मिल से बाइक पर सवार होकर अपने घर मखियाली आ रहे थे।

सिद्धबली पेपर मिल के पास मुजफ्फरनगर से जा रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। चालक ट्रक को लेकर भाग गया।

उधर, घटना की जानकारी लगने पर मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।