मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। गुरुवार को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को यातायात पुलिस ने जागरूक किया। यातायात पुलिस ने उन्हें हेलमेट दिए, जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट लगा रखा था, यातायात पुलिस ने माला पहना कर सम्मानित किया।

गुरुवार को डीआइजी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर महावीर चौक पर वाहन चालकों को जागरूक कर ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने यातायात नियमोंं की जानकारी दी और उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी दिए। साथ ही पुलिस ने ऐसे दो पहिया वाहन चालकों का माला पहना कर स्वागत किया, जिन्होंने हेलमेट लगा रखे थे। इस दौरान पुलिस ने पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी।

इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार, यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह, राजकीय पुस्तकालय प्रभारी डा. यशवीर सिंह, टीएसआइ राकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।