मुजफ्फरनगर। कुटेसरा गांव में करीब डेढ़ साल पहले प्रेम-विवाह करने वाली विवाहिता ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका आठ माह का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह में विवाहिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव निवासी सलमान की पत्नी सलमा का शव अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। कुछ देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी आ गई। पुलिस ने जांच पडताल के बाद बताया कि सलमा ने डेढ साल पहले सलमान से प्रेम-विवाह किया था। उसका आठ माह का बेटा था। सलमा ककरोली क्षेत्र की रहने वाली थी। परिजन ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था।