पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की ताकत से बीजेपी और उसके सहयोगी घबरा गए हैं।  पहले इंजन टकरा रहे थे, अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं। महाराष्ट्र चुनाव के बाद नारा देने वालों की कुर्सी के नीचे उनके लोग ही सुरंग खोद देंगे। 

जौली में रोड शो के लिए पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को भरोसा दिया था, लेकिन भाजपा ने फसलों का वाजिब दाम नहीं दिया। डीएपी में पीडीए दिखाई दे रहा है। उपचुनाव भविष्य में सरकार बनाने का चुनाव है। भाजपा वाले जमीन छीनने वाले लोग हैं।  गन्ने की कीमत 400 रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक सरकार गन्ने का दाम तय नहीं कर पाई। गन्ने की कीमत ठीक होगी तो खुशहाली होगी। जब सपा की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे।

तंज कसा कि जो लोग नारों से समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे हैं, वे याद रखें कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी के लिए भी उनके ही लोग सुरंग खोदेंगे।