मुज़फ्फरनगर। मोरना क्षेत्र में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी के पारंपरिक मेले का शुभारंभ शनिवार को हुआ। श्री शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की। इसके पश्चात भक्तों के साथ भजन-कीर्तन और बैंड-बाजों की धुन पर मेले स्थल पर पहुँचकर पूजा-अर्चना की गई।

स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि लोकदेवता जाहरवीर गोगा महाराज की भक्ति से की गई पूजा विशेष फलदायी होती है और श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले भारतीय संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता के प्रतीक होते हैं, जो समाज में भाईचारे, सौहार्द और धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देते हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भी मेले की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोरना में लगने वाला यह पारंपरिक मेला स्थानीय लोगों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, अमित चौधरी, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, ग्राम प्रधान नीरज राठी, प्रधानपति मिंटू राठी, मंडल अध्यक्ष अरुण पाल, संजय कौरी, टीटू, पुजारी गोपाल, दीपक मिश्रा, उत्तम चौरावाला, प्रदीप निर्वाल, महिपाल राठी, शुभम राठी, डॉ. सोनू, रजत राठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।