मुजफ्फरनगर। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को उभारने के लिए बुढ़ाना क्षेत्र के गांव खरड़ में मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से जिला युवा कल्याण विभाग को स्वीकृति मिल गई है। मिनी ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण को करीब पांच करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा बुढ़ाना के गांव खरड़ में मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन स्तर से उक्त प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लग गई है। अब बुढ़ाना क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए मिनी ग्रामीण स्टेडियम शीघ्र बनेंगा। गांव खरड़ में करीब 20 बीघा भूमि का चयन मिनी ग्रामीण स्टेडियम के लिए किया गया है। मिनी ग्रामीण स्टेडियम के लिए भूमिकी चार दीवारी कराई जाएगी। यहां पर मल्टीपर्पज हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय, करीब 400 मीटर का ट्रैक आदि का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य करने के लिए शासन स्तर से शीघ्र धनराशि मिलने जा रही है। प्रथम किश्त आते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

बुढ़ाना के गांव खरड़ में मिनी ग्रामीण स्टेडियम के प्रस्ताव पर शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। करीब पांच करोड की धनराशि से स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम के भूमि की चारदीवारी, 400 मीटर ट्रैक, मल्टीपर्पज, चेंजिंगरूम, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर।