मुजफ्फरनगर। विदेश से जेवरात भिजवाने के नाम पर युवती से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में शाहपुर पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं ने विभिन्न बैंकों में 17 खाते खुलवा रखे थे। पुलिस ने उनके पास से 43 हजार की नगदी, दो बैंक पास बुक, 19 एटीएम कार्ड व एक बार कोड बरामद किया है। साइबर ठगी करने के मामले में गिरोह में कई लोग शामिल है। पुलिस लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इन दोनों को चालान कर जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी की बातचीत दुबई में रहने वाले एक युवक से थी। युवक ने शादी का झांसा उसकी बेटी को दिया था। उसके बाद आरोपी ने दुबई से बेटी को जेवरात भेजने की बात की। उसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर युवती को डराकर विभिन्न खातों में 4.58 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए थे।

शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल करते हुए साइबर ठगी में शामिल मां बेटी बस्सो पत्नी अकबर व उसकी बेटी शाहीन परवीन निवासीगण गांव सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो महिलाओं से 43 हजार की नगदी, 19 एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड, दो बैंक पास बुक व एक बार कोड बरामद किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मां व बेटी ने विभिन्न बैंकों में 17 खाते खुलवा रखे है। साइबर ठगी के मामले में कई लोग शामिल है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। महिलाओं से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया है।

33 बैंक खातों में साढे 6 करोड़ का हुआ लेनदेन

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि मां व बेटी ने 17 बैंकों में अपने खाते खुलवा रखा है। साइबर ठगी के मामले में मां व बेटी के विभिन्न बैंकों में पैसा डराकर ट्रांसफर कराया जाता था। आरोपी मां व बेटी उस पैसे को अपने बैंक से निकालकर अपना दस प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी पैसों अन्य बैंक खातों में जमा करा देती थी। उसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। पुलिस की जांच के दौरान 33 ऐसे बैंक खाते मिले है, जिसमे आरोपी मां व बेटी ने पैसा जमा कराया था। इन बैंक खातो में पिछले कुछ माह के भीतर लगभग साढे 6 करोड़ की ट्रांजक्शन हुई है। पुलिस ने बैंक खातों की जानकारी कर 12.78 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं।

गिरोह के तार विदेश से जुड़े

पुलिस के अनुसार इस गिरोह में मां व बेटी केवल माध्यम है। साइबर ठगी के मामले में कई लोग शामिल है। पुलिस उनकी सबकी चेन को जोड़ने में लगी है। गिरोह के तार विदेश से भी जुड़े हुए हैं। जिस तरह शाहपुर की युवती से साइबर ठगी हुई थी। उस युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी ने दुबई से कॉल किया था। आरोपी ने दुबई से युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर साइबर ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने इन सभी नम्बरों को रिकार्ड निकाल रही है।