मुजफ्फरनगर। सोरम गांव में हाल ही में आयोजित सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत में समाज सुधार और पारंपरिक नियमों को लेकर 11 प्रस्ताव पारित किए गए। पंचायत में शामिल लोगों ने प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने, लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता का विरोध करने जैसे प्रस्तावों पर सर्वसम्मति व्यक्त की।
सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने सभी प्रस्तावों को मंच पर पढ़कर सुनाया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन जताया। पंचायत में यह भी तय किया गया कि हर खाप के चौधरी, थांबेदार और परिवार अपने-अपने क्षेत्रों में इन प्रस्तावों को लागू कराने की जिम्मेदारी उठाएंगे। अगले सर्वखाप पंचायत की तारीख 2035 निर्धारित की गई।
पारित 11 प्रस्ताव:
-
मृत्यु भोज पर रोक
-
दहेज प्रथा का समाप्तिकरण
-
नशामुक्ति के लिए पहल
-
कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध
-
लिव-इन रिलेशनशिप का विरोध
-
समलैंगिकता का विरोध
-
प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति अनिवार्य
-
बालिका शिक्षा को बढ़ावा
-
पर्यावरण संरक्षण
-
गोवंश संरक्षण
-
युवाओं और महिलाओं की पंचायतों में सक्रिय भागीदारी
पंचायत के आयोजकों ने कहा कि इन प्रस्तावों का उद्देश्य सामाजिक सुधार को बढ़ावा देना और ग्रामीण स्तर पर पारंपरिक जिम्मेदारियों के साथ नई सोच को भी जोड़ना है।