मुजफ्फरनगर।रविवार को कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित रहा। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे रही। वहीं अन्य आठ ट्रेन भी कई कई घंटा लेट पहुंची। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे चल रही थी, जबकि पुरी से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस पौने चार घंटे, मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल 35 मिनट, ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर जाने वाली ट्रेन दो घंटे, ऋषिकेश से त्रिवेन्नानाथ पुरम जाने वाली दो घंटे, अमृतसर से इंदोर जाने वाली ट्रेन सवा दो घंटा, ऋषिकेश से पुरी जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा, दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन दो घंंटे लेट पहुंची। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटे देर से चली रही थी।

आदर्श कॉलोनी निवासी नितिन कुमार, खालापार निवासी फरमान ने बताया कि उन्हें ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर जाने वाली ट्रेन से गाजियाबाद जाना था। स्टेशन पर पहुंचने पर पता चला कि यह ट्रेन दो घंटे लेट थी। जिस कारण वह अन्य वाहन से जा रहे है।