मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिला बार संघ द्वारा कासगंज में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा गया, जिसमें अधिवक्ताओं की सुरक्षा और न्याय की मांग की गई।

इस दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मांग की कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और हत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि कासगंज में महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अधिवक्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। हत्या के विरोध में राज्यभर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं, जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है।