यूपी के संभल जिले में हुए बवाल के मामले में मुजफ्फनगर जिला की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को खालापार क्षेत्र में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। ड्रोन उड़ाकर आसपास क्षेत्र के घरों की छतों की निगरानी कराई। घरों की छतों पर पत्थर रखे दिखाई दिए। पुलिस ने सात घरों की छतों से ईंट, पत्थरों और अन्य निर्माण सामग्री को उतरवा दिया।  खुफिया विभाग टीम ने भी गोपनीय रूप से कुछ क्षेत्रों की निगरानी शुरू की है।

Alert in Muzaffarnagar after Sambhal riot drones flew stones seen on roofs of houses

एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिला पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए थे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल और पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों, मुख्य चौराहों, संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

ड्रोन कैमरों की सहायता से खालापार, अंबा विहार, किदवई नगर, कृष्णापुरी आदि क्षेत्र के घरों की छतों को देखा गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने नगर के आधा दर्जन इलाकों में निगरानी बढ़ाई है। खुफिया विभाग टीम भी सतर्क है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की टीम सादा कपड़ों में तैनात की है।

Alert in Muzaffarnagar after Sambhal riot drones flew stones seen on roofs of houses

सोशल मीडिया पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वार्ता कर कहा कि पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें। किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस-प्रशासन से करे। किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बने।