यूपी के संभल जिले में हुए बवाल के मामले में मुजफ्फनगर जिला की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को खालापार क्षेत्र में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। ड्रोन उड़ाकर आसपास क्षेत्र के घरों की छतों की निगरानी कराई। घरों की छतों पर पत्थर रखे दिखाई दिए। पुलिस ने सात घरों की छतों से ईंट, पत्थरों और अन्य निर्माण सामग्री को उतरवा दिया। खुफिया विभाग टीम ने भी गोपनीय रूप से कुछ क्षेत्रों की निगरानी शुरू की है।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिला पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए थे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल और पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों, मुख्य चौराहों, संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ड्रोन कैमरों की सहायता से खालापार, अंबा विहार, किदवई नगर, कृष्णापुरी आदि क्षेत्र के घरों की छतों को देखा गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने नगर के आधा दर्जन इलाकों में निगरानी बढ़ाई है। खुफिया विभाग टीम भी सतर्क है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की टीम सादा कपड़ों में तैनात की है।

सोशल मीडिया पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वार्ता कर कहा कि पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें। किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस-प्रशासन से करे। किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बने।