मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के हुसैनपुर कलां निवासी 23 वर्षीय अनस का बुधवार शाम दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में निधन हो गया। आठ दिन तक जीवन और मौत की जंग लड़ने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजन और पूरे गांव में शोक की लहर है। अनस का शव गुरुवार को गांव लाया जाएगा।
अनस ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अपने घर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। शरीर के 80 प्रतिशत हिस्से जल जाने के बाद उसे पिता मुर्सलीन ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में शुरुआती उपचार के बाद कुछ राहत मिली, लेकिन बाद में शरीर में सूजन बढ़ती गई और बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। पिता ने बेटे के जाने के बाद गहरी दु:ख व्यक्त किया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
अनस ने 19 नवंबर की सुबह अपने घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसने अपने वीडियो बयान में आरोप लगाया कि बुढ़ाना पुलिस ने उसे दुकान से उठाकर पिटाई की, पांच लाख रुपये की मांग की और न देने पर पैर में गोली मारकर अपाहिज बनाने की धमकी दी। बाद में उसे 50 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया गया। हालांकि, उसके पिता ने दो दिन बाद वीडियो बयान जारी कर अपने बेटे के आरोपों को गलत ठहराया।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले में बुढ़ाना कोतवाली की क्राइम टीम के तीन अधिकारियों—एसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और विकास को निलंबित कर दिया था। एसपी देहात आदित्य बंसल ने अपनी जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि अनस को पूछताछ के सिलसिले में थाने लाया गया था।