मुजफ्फरनगर जनपद में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने चरथावल क्षेत्र के लेखपाल पंकज कुमार धीमान को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली निवासी पूर्व प्रधान किसान चन्द्र बोस की शिकायत पर लेखपाल को गिरफ्तार किया गया।
लेखपाल जमीन के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर 50 हजार की मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम फिलहाल आरोपी लेखपाल से पूछताछ कर रही है ।