मुजफ्फरनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जबरदस्त जश्न मनाया। शिव चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नाचे। मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।
मंत्री ने फहराया बीजेपी का झंडा
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस जीत पर शिव चौक पहुंचकर बीजेपी का झंडा फहराया। कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
पूर्व विधायक ने भी खिलाई मिठाई
मुजफ्फरनगर के पूर्व भाजपा विधायक अशोक कंसल ने भी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली की जीत का जश्न मनाया। एसडी मार्केट के बाहर उन्होंने मिठाइयां बांटी। पार्टी की सफलता पर खुशी जताई। जश्न के इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल और पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
शिव चौक पर दिवाली जैसी रौनक
भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की नीति की जीत बताया। शिव चौक पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली में बीजेपी की जीत पूरे देश में पार्टी की लोकप्रियता का प्रमाण है।