मुजफ्फरनगर जनपद में भाकियू आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है। भाकियू की एसएसपी ऑफिस पर पंचायत के लिए किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की है। चारों और पुलिस तैनात है। वहीं ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंच रहे हैं। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच चुके हैं।

बेरिकंडिंग गिराई, एसएसपी ऑफिस पर लगाया भाकियू का झंडा
भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। सुबह के समय ही महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर काफी किसान एकत्र हो गए।  ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में भी किसानों का जीआईसी के मैदान और एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाकियू का झंडा भी एसएसपी ऑफिस के मुख्य गेट पर लगा दिया और वहां लगाई गई बेरिकेडिंग भी गिरा दी।

Muzaffarnagar: BKU protest today, carefully before going out in city, tractors on these roads

डीसीओ से नाराजगी, मंच से कहा-कपड़े उतारकर उल्टा लटका दो
एसएसपी कार्यालय पर भाकियू का धरना प्रदर्शन चल रहा है। डीसीओ के व्यवहार को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई। मंच से ही वक्ताओं ने कहा कि गन्ना अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कपड़े उतारकर उल्टा लटकाने की चेतावनी भी मंच से दी गई।

शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, एसडी तिराहे पर पुलिस सुबह से ही तैनात है। एसडी तिराहे के पास बेरिकेडिंग लगाकर साई धाम मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया है। शिव चौक पर सीओ सिटी राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैक्टरों के शहर के बीच में आने के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Muzaffarnagar: BKU protest today, carefully before going out in city, tractors on these roads

भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में सवार होकर एसएसपी कार्यालय के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजड़ू चौक से सरकुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग से किसान वाहनों के आने के कारण सड़कों पर किसान वाहनों की भीड़ है, जिस कारण दुपहिया व चौपहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें रूट डायवर्ट भी किया गया है।

यहां रहेगा रूट डायवर्ट
- शहर के मुख्य चौराहों महावीर चौक, जानसठ पुल, प्रकाश चौक की तरफ वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- झांसी की रानी से प्रकाश चौक, प्रकाश चौक से महावीर चौक एवं प्रकाश चौक से एसडी तिराहा मार्ग पर चौपहिया एवं तीन पहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
- शहर क्षेत्र से रेलवे लाइन पार आने जाने के लिए रेशु विहार फाटक, भोपा पुल व सरवट रेलवे फाटक का प्रयोग करें।
- शहर के विभिन्न मार्गाें से आने-जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी को शहर में आने जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े।

Muzaffarnagar: BKU protest today, carefully before going out in city, tractors on these roads

आज इन रास्तों पर जाने से बचें
यातायात पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए ए टू जेड रोड व जानसठ मार्ग, शहर की तरफ महावीर चौक आने जाने वाले वाहन टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक व रेशु विहार फाटक मार्ग का प्रयोग करे। प्रकाश चौक, महावीर चौक, जानसठ पुल व कोर्ट रोड पर जाने से बचें।

चौराहों पर पुलिस तैनात
व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, वहीं इसके अलावा शहर के सभी चौराहों पर व्यवस्था संभालने व वाहन चालकों की मदद के लिए पुलिस भी तैनात है।

आज वहलना से मिलेंगी दिल्ली, मेरठ, बड़ौत की रोडवेज बस
भाकियू के धरना प्रदर्शन को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिल्ली व मेरठ तथा बडौत से आने जाने वाली सभी बस वहलना चौराहे से चलेंगी। यह व्यवस्था एक दिन के लिए बनाई गई है। 

इन्होंने कहा
भाकियू के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। रूट भी डायवर्ट किया है। सभी वाहन चालकों से एडवाइजरी के अनुसार तथा वैकल्पिक मार्गों से आना जाना करने की अपील की है। -सत्य नारायण प्रजापत, एसपी सिटी।