खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव भैसी में दुल्हन शादी के अगले दिन ही घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे के साथ परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने दुल्हन की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव भैसी निवासी मजदूर प्रदीप कश्यप ने बताया कि गांव के ही युवक ने उसकी शादी के लिए बंगाल निवासी महिला गुलजान अंसारी से बात की। 75 हजार रुपये खर्च की बात कही। स्वीकृति देने पर महिला गुलजान अंसारी मंगलवार को अपने साथ सीमा नाम की युवती को लेकर गांव पहुंची। बुधवार को हिन्दू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी कराई गई।
आरोप है कि रात में उसे कुछ नशीली चीज दी गई, जिस कारण बृहस्पतिवार की सुबह वह देर से उठा। उठकर देखा तो दुल्हन वहां नहीं थी। घर में रखे एक लाख रुपये और सोने चांदी के जेवर गायब थे। घर पर उसके पिता तेजपाल, मां राजेश, भाई राहुल, बहन पूनम भी थी, लेकिन किसी को उसके जाने का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित के साथ परिजनों ने थाने पहुंचकर दुल्हन की गिरफ्तारी मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।