भले ही विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन मीरापुर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। 22 अगस्त को मीरापुर के बीआईटी में एनडीए गठबंधन की धरातल पर तैयारियों को परखने, कार्यकर्ताओं से संवाद और रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बताया कि बृहस्पतिवार का कार्यक्रम लगभग तय है। बीआईटी में होने वाले रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।
भाजपा-रालोद गठबंधन की तैयारियों को भी सीएम परखेंगे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री केपी मलिक को मीरापुर चुनाव की जिम्मेदारी दी है। लखनऊ में तीनों मंत्रियों से सीएम खुद संवाद कर चुके हैं।
मिल विस्तारीकरण की उम्मीद, सड़कों का तोहफा
भाजपा और रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं रखी थीं। इनमें सहकारी चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण का मुद्दा सबसे बड़ा है। इसके अलावा टंडेढ़ा समेत अन्य मार्गेां के निर्माण की घोषणा किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि मीरापुर क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
शुकतीर्थ के विकास कार्यों का उद्घाटन
सरकार ने शुकतीर्थ परिषद का गठन किया था। विकास कार्येां के लिए 50 करोड़ से अधिक का बजट दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री बीआईटी से शुकतीर्थ में होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।
जनसभा स्थल देखने पहुंचे डीएम-एसएसपी
लखनऊ से कार्यक्रम की सूचना मिलते ही डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह मीरापुर में जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, क्षेत्रीय महामंत्री अमित राठी, अंचित मित्तल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे।