मुजफ्फरनगर। मतगणना प्रेक्षक रविंद्र रियांग ने कहा कि मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम की गिनती होगी। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया है।
जिला पंचायत सभागार में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रेक्षक ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर सीधे मुझे अवगत कराएं। मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने का कार्य करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मतगणना एजेंट की आयु 18 साल से कम न हो। आयोग के निर्देश है कि कोई मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, महापौर और सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति महानुभाव मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाए जा सकेंगे। पास धारकों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी पास धारक सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ सुरक्षा कर्मी को मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसएसपी अभिषेक कुमार यादव, सीडीओ आलोक कुमार यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
एजेंट बाहर निकला तो फिर प्रवेश नहीं
मतगणना पांडाल में एआरओ टेबिल पर एक समय में केवल प्रत्याशी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता ही उपस्थित रह सकता है। किसी भी मतगणना अभिकर्ता को एक बार मतगणना परिसर में प्रवेश के पश्चात बाहर जाने पर दोबारा मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना अभिकर्ता को जारी पास अहस्तांतरणीय होगा और मतगणना अभिकर्ता को एक मतगणना कक्ष से दूसरे कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना अभिकर्ता को आवंटित टेबिल की अतिरिक्त अन्य टेबिल पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस तरह शुरू होगी मतगणना
सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारम्भ की जाएगी। इसके उपरांत 8:30 बजे ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएगी।
अंग्रेजी में बोले रियांग, सीडीओ ने सुनाया हिंदी अनुवाद
जिला पंचायत सभागार में प्रेक्षक रविंद्र रियांग अंग्रेजी में बोले। उनकी अंग्रेजी को हिंदी में सीडीओ आलोक कुमार यादव ने अनुवाद किया। सीडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई।
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मतगणना के दिन राजनीतिक दल किसी भी एक स्थान पर भीड़ एकत्र न करें। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सीधी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर पुलिस प्रशासन की सीधी नजर रहेगी। किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।
मतगणना स्थल पर मोबाइल, केलकुलेटर प्रतिबंधित
मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आई पैड, लेपटाप, कैमरा तथा बीड़ी, सिगरेट माचिस एवं लाइटर आदि उपकरण लाना पूर्णतया: वर्जित रहेगा। विपरीत स्थिति में संबंधित व्यक्तियों का मोबाइल फोन, कैमरा अथवा अन्य सामान जब्त कर लिया जाएगा।
एआरओ के पास के बिना प्रवेश नहीं
मतगणना कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व एजेंट को एआरओ द्वारा जारी किया गया पास दिखाना होगा। मतगणना अभिकर्ता के पास एआरओ द्वारा जारी पहचान पत्र न हाने की स्थिति में किसी भी मतगणना अभिकर्ता को मतगणना हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कर्मचारी, अधिकारी गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे
प्रत्याशी, मतगणना कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी मतगणना परिसर में गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे। मतगणना एजेंट मतगणना परिसर में गेट नंबर चार से प्रवेश करेंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
प्रशासन द्वारा बुलाई बैठक में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, मीरापुर प्रत्याशी चंदन चौहान, बुढ़ाना प्रत्याशी राजपाल बालियान, सदर प्रत्याशी सौरभ स्वरूप, पुरकाजी प्रत्याशी अनिल कुमार, खतौली से शिवान सैनी, बसपा प्रत्याशी सलमान सईद, सुरेंद्र पाल, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कश्यप, अरशद राना, भाजपा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
प्रत्याशियों की शंकाओं का किया समाधान
बैठक के दौरान प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया गया। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

