मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की ओर से बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क का विरोध अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएससी गृहविज्ञान की फीस वृद्धि के विरोध में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंच की छात्राओं ने नारेबाजी की। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

विवि की ओर से बढ़ाई गई परीक्षा फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। बुधवार को आश्वासन के बाद कलक्ट्रेट से खत्म हुए अनशन के बाद अब शनिवार को जैन कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि विवि ने छात्राओं के प्रदर्शन के बाद बीए पाठ्यक्रम को तो दो हजार रुपये की राहत दी, लेकिन बीएससी गृहविज्ञान की छात्राओं की मुश्किलें बढ़ा दीं। उनकी फीस 2900 रुपये से बढ़ाकर सीधे 5240 रुपये कर दी गई है। छात्रा समरीन ने कहा कि विवि ने एक तरफ तो बीए की फीस कम कर दी, दूसरी तरफ बीएससी गृहविज्ञान के परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया है।

यह गलत है। इसके विरोध में वह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जैन पीजी में पढ़ने वाली कोई भी छात्रा अमीर घर से नहीं है। सभी सामान्य परिवारों से हैं, इतनी फीस में उनका परिवार उन्हें पढ़ाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि सरकार को बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को खत्म करना चाहिए। अगर फीस कम नहीं हुई तो वह भी भूख हड़ताल करने को विवश होंगी।

इस मौके पर मनतशा, साइबा, तनु, नीतू, नेहा, मीनाक्षी, जैनब, रिया, सोनिया, अलफिशा मौजूद रहीं।