बागपत। बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति परिषद की ओर से ऑनलाइन की जाएगी। जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक दो केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कराया जाएगा। जिले में 14 मार्च तक उत्तर पुस्तिका पहुंच जाएंगी।
बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज खेकड़ा में हाईस्कूल और श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए परिषद की ओर से परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षकों के आई कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पूर्व में ही विद्यालयों में तैनात शिक्षक, उनकी नियुक्ति, विषय का ब्योरा परिषद को भेजा जा चुका है। जिले में 14 मार्च तक उत्तर पुस्तिका पहुंच जाएंगी।
----
पोर्टल पर अपलोड होगी परीक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति
बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति यूपीएमएसपी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। मूल्यांकन कराने वाले केंद्र व्यवस्थापक के अलावा जिन शिक्षकों और कर्मचारियों को मूल्यांकन का कार्य सौंपा जाएगा, यह कार्य उनकी सेवा का अंक माना जाएगा। मूल्यांकन कार्य में जानबूझकर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
----
वर्जन- जिले में 16 मार्च से दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। - धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक