बुढ़ाना। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर भाकियू कार्यकर्ता मिल गेट पर धरना देकर बैठे हैं। चीनी मिल के उपाध्यक्ष जेबी तोमर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों से समाधान में सहयोग की अपील की।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान और ब्लाॅक अध्यक्ष संजीव पंवार ने कहा कि जब तक किसानों की गन्ने के भुगतान की समस्या का समाधान नही होगा, धरना जारी रहेगा। मंगलवार को चीनी मिल के उपाध्यक्ष जेबी तोमर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों को बताया कि चीनी की बिक्री के अनुसार किसानों को भुगतान दिया जा रहा है। धरनास्थल पर विकास त्यागी, इसरार, आशु राणा, प्रवीन्द्र, नरेश, अबरार व राजबीर मौजूद रहे।