भोपा क्षेत्र के गांव अथाई में अनुसूचित जाति के युवक मोहन उर्फ मोना (27) की उसके दोस्त बुद्धन ने लोहे की रॉड मारकर व ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। शराब के नशे में झगड़ा होने पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना क्षेत्र के गांव अथाई में बुधवार रात मोहन उर्फ मोना अपने दोस्त बुद्धन के साथ उसके घर में शराब पी रहा था। देर रात दोनों में किसी बात को लेकर गाली-गलौज के बाद झगड़ा हो गया। गुस्साए बुद्धन ने घर में रखी लोहे की रॉड उठा कर पीछे से मोहन के सिर में मार दी। इसके बाद घायल होकर गिरे मोहन के सिर में ईंट से प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद बुद्धन शव को घसीटकर कुछ दूर तालाब में फेंकने के लिए ले जाने लगा। 

इसी बीच वहां ग्रामीणों को देखकर शव रास्ते में छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। भोपा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने रात में चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उधर, मृतक के भाई मिंटू ने बुद्धन पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। शराब पीकर दोनों में झगड़ा हुआ था।