मुजफ्फरनगर जनपद के चररथावल के भट्ठा कारोबारी और पूर्व चेयरमैन रमेश चंद सिंघल (80) का बीमारी के कारण निधन हो गया। वह पिछले पचास सालों से कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहे है। वर्तमान में वह प्रभात सभा के अध्यक्ष थे। उनके निधन से कस्बे में शोक है। उनके निधन की दुखद खबर मिलने पर लोगों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। जनपद शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव चंदेनामाल निवासी रोहित ( 32) पुत्र रमेश चंद बाइक पर देर रात चरथावल क्षेत्र के हिंडन नदी पुल से होते हुए जा रहा था।
इसी दौरान एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में रोहित की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।