दिल्ली दून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में नई मंडी निवासी शोभित जैन (18) व आदित्य पांचाल (16) की कार गोवंश से टकराकर आगे जा रहे कैंटर में जा घुसी। हादसे में दोनों युवकों व गोवंश की मौत हो गई। शोभित जैन अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

नई मंडी पटेल नगर निवासी शोभित जैन पुत्र अमित जैन अपने दोस्त फ्रेंड्स कालोनी मुजफ्फरनगर निवासी आदित्य पांचाल पुत्र आकाश पांचाल के साथ कार में सवार होकर मेरठ की तरफ से आ रहा था। जब उनकी कार मंसूरपुर क्षेत्र में संधावली के पास पहुंची तभी कार के आगे एक गोवंश आ गया। उनकी कार गोवंश से टकरा गई। इसी दौरान आगे जा रहे कैंटर के चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी कार कैंटर में जा घुसी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पर पहुंच गए और घायल शोभित को हायर सेंटर ले गए। उसकी भी मौत हो गई। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि एक युवक की जिला अस्पताल व दूसरे युवक की हायर सेंटर ले जाते हुए मौत हो गई। अभी हादसे के बारे में तहरीर नहीं आई है।