मुजफ्फरनगर। नगर की पॉश कालौनी के रूप में विख्यात मौहल्ला गांधी कालौनी इस समय एजुकेशन हब बनता जा रहा है, विशेषकर कोचिंग सैंटरों की भरमार हो रही है, लेकिन सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है, जिसके चलते मनचले आए दिन छात्राओं के साथ छेडछाड करते रहते हैं। वर्तमान पुलिस भी कांवड में बिजी रही, जिस कारण गांधी कालौनी में पुलिस गश्त भी कम रही, जिसका फायदा मनचले खूब उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब ट्यूशन पढने आयी छात्रा से बाईक सवार दो नकाबपोश मनचलों ने सरेराह छात्रा से छेडछाड कर दी। शोरशराबा होने पर मनचले अपनी बाईक छोड कर भाग खडे हुए, जिसे पुलिस में कब्जे ले लिया और मनचलों की तलाश शुरू कर दी।

यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों मनचलों की धरपकड के लिए भागदौड शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मौहल्ला पंचमुखी निवासी पंजाबी समाज की एक छात्रा आज गांधी कालौनी में मनोज भाटिया के कोचिंग सैंटर में ट्यूशन पढने आयी थी, जैसे ही वह कोचिंग सैंटर के बाहर आकर रूकी तभी बाईक पर सवार दो नकाबपोश मनचले वहां आकर रूके और छात्रा के सामने बाईक अडाते हुए बोले, कि तू हमें गाली देकर आयी है, उन्होंने धमकी दी या तो सॉरी बोल वरना अभी गोली मार देंगे।

छात्रा ने सफाई देने की कोशिश की और गाली देने से इंकार कर दिया, लेकिन दोनों मनचले काफी देर तक बदतमीजी करते रहे और वहां से काफी लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया। छात्रा द्वारा मजबूरी में सॉरी बोला गया, तो दोनों मनचले वहां से हटकर कुछ दूर जाकर खडे हो गये। छात्रा ने तुरंत पिता व भाई को फोन किया, तो वे गांधी कालौनी पहुंचे, छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताया तो दोनों उन छात्रों की तलाश करने लगे। गांधी कालौनी के एक चौराहों पर नकाबपोश मनचले मिले और जैसे ही पिता-पुत्र ने उन्हें पकडने का प्रयास किया तो वे बाईक छोडकर भाग खडे हुए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मनचलों की बाईक संख्या यूपी 12 बीएम 6984 को कब्जे में लेकर गांधी कालौनी चौकी में खडा कर दिया तथा मनचलों की तलाश कर दी। इस मामले में भाजपा सभासद अमित पटपटिया ने भी छात्रा व उसके परिजनों से मुलाकात कर कार्यवाही का भरोसा दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया और उसी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में छात्रा के पिता की ओर से अज्ञात में तहरीर दी गयी है।

गांधी कालोनी में लड़कियों को छेडऩे वाले मनचलों के ऊपर हो सख्त कार्यवाही: कपिल
मुजफ्फरनगर। आज गाँधी कालोनी में एक ट्यूशन सैंटर के बाहर कुछ नकाबपोश लड़कों ने लड़कियों को छेडऩे का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एसएसपी अभिषेक सिंह से बात कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री कपिलदेव ने बताया कि फिलहाल नकाबपोशों की बाइक मिल चुकी है और पुलिस द्वारा उनकी तलाश जारी है। नकाबपोशों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने को कहा गया है।