मुजफ्फरनगर के सिकंदरपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान अनुज कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पश्चिम बंगाल से शव गांव पहुंचा तो बेटे को तिरंगे में लिपटा देख मां की चीख निकल गई। इस दौरान रोते-रोते पत्नी और मां बेहोश हो गई। किसी तरह लोगों ने दोनों को संभाला। उधर, पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वो रोते हुए कह रहे थे कि मेरा तो सब कुछ ही लुट गया। 

अनुज की मौत से गांव में छाया मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे
बीएसएफ के जवान अनुज कुमार की मौत की खबर पहुंची तो गांव में गमगीन माहौल हो गया। इसके बाद जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो मातम पसर गया और सभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान आसपास के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

हार्ट अटैक से हुई मौत 
रतनपुरी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी बीएसएफ के जवान अनुज (32) की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हार्ट अटैक से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। जहां गमगीन माहौल में पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक अनुज के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Sadness atmosphere in family and village due to death of BSF jawan Anuj Kumar in Muzaffarnagar, see pictures

बताया गया कि अनुज कुमार पुत्र सत्यबीर सिंह एक मई 2017 को दिल्ली सेंटर से बीएसएफ में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था। भर्ती होने से दो माह पूर्व एक मार्च 2017 को ही अनुज की शादी मेरठ के मटोर निवासी सोनिया के साथ हुई थी। जिससे उन्हें एक चार वर्ष का बेटा अविकुंज है।

Sadness atmosphere in family and village due to death of BSF jawan Anuj Kumar in Muzaffarnagar, see pictures

अब पश्चिम बंगाल में थी तैनाती
फिलहाल अनुज की तैनाती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की 86 बटालियन में थी। उनकी यूनिट के एएसआई यशपाल सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को यूनिट में ही अनुज की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे तुरंत यूनिट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में अनुज को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या का पता चला। इसके बाद अनुज को नाजुक हालत में कोलकाता एम्स रेफर किया गया। जहां पूर्ण हार्ट ब्लॉकेज के कारण एक मई की सुबह अनुज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अनुज के शव को फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट भेजा गया।

Sadness atmosphere in family and village due to death of BSF jawan Anuj Kumar in Muzaffarnagar, see pictures

बताया गया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अनुज का शव दिल्ली पहुंचा। जहां से 24 बटालियन के एसआई अनूप कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टुकड़ी अनुज का शव लेकर दोपहर में गांव पहुंची। शव पहुंचते ही घर में गम का माहौल बन गया। सैनिक अनुज की पत्नी सोनिया, बहन प्रीति, भाई प्रवेश, माता संतोष और पिता सत्यवीर सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था।