मुजफ्फरनगर जनपद में शहर कोतवाली पुलिस ने चार वर्ष से वांछित टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 20 हजार के इनामी परवेज उर्फ मल्हु को हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि शहर कोतवाली के मोहल्ला किदवई नगर निवासी परवेज के खिलाफ हत्या, लूट, मुठभेड़ गैंगस्टर आदि धाराओं के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह 2019 से चार मुकदमा में वांछित चल रहा था। अपराध करने के बाद वह हैदराबाद में छिपकर परिवार सहित रह रहा था। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।