बुढ़ाना। ब्लॉक परिसर के उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी के कार्यालय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित किसानों के लिए कैंप का आयोजन किया गया। राजस्व विभाग और बैंक का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस कारण किसान की खतौनी और बैंक खाते में गलती में संशोधन नहीं हो सका।
किसान राजेश, राहुल, कुलदीप और मुकेश ने बताया कि जमीन की खतौनी में अंकित नाम आधार कार्ड के अनुसार नहीं है। खतौनी तथा बैंक खाते में नाम की गलती के कारण उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला। कैंप में राजस्व विभाग और बैंक का अधिकारी न पहुंचने के कारण जमीन की खतौनी और बैंक खाते में नाम ठीक नहीं हो सका। इसी कारण कुछ किसानों को कैंप से मायूस होकर लौटना पड़ा। इस मौके पर जिला मुख्यालय से पहुंची टीम के नवनीत शर्मा, अनुज कुमार व प्रवीण कुमार मौजूद रहे।