मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के शाबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वेलर्स के यहा परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर लूट लिय गए। एसएसपी ने पहुंचकर जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार नूर ज्वेलर्स के मालिक फखरुल हसन अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बुर्का पहन कर एक बदमाश जेवरात खरीदने पहुंचा। इसी बीच उसके चार साथी घर में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बना लिया और 20 तोला सोना और चांदी का जेवर लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश तीन मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक बदमाश की पहचान कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।