पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बाबत पत्र भी लिखा है। उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि खानूपुर गांव में एक जमीन मंदिर एवं धर्मशाला के लिए मंसूरपुर डिस्टिलरी के कर्मचारियों ने खरीदी थी।

पूर्व की सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत कर जमीन डिस्टिलरी द्वारा जमीन अपने नाम दाखिल-खारिज करा ली गई। बीती एक जनवरी को मुजफ्फरनगर पुलिस के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर डिस्टिलरी द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया और ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए गए। 

इसके विरोध में 12 जनवरी को मैं ग्रामीणों के साथ मंसूरपुर थाने पर गया था। पूर्व में भी मैंने मुजफ्फरनगर पुलिस की संपत्ति के विवाद में संलिप्तता की शिकायत की थी। इसकी वजह से मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था। यदि भविष्य में मुझ पर दोबारा हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी।